Advertisement
रूट लाइनिंग में आपाधापी में 14 कांवरिये घायल
देवघर : श्रवणी मेला-2015 की पहली सोमवारी को बाबाधाम में अप्रत्याशित भीड़ रही. पौ फटने से पहले ही बाबा मंदिर से शुरू होकर रूट लाइनिंग से होते हुए कतार डढ़वा नदी के पार जा पहुंची थी. इसी क्रम में एक-दूसरे से आगे पहुंचने की होड़ व आपाधापी के चक्कर में बीएड कॉलेज परिसर के समीप, […]
देवघर : श्रवणी मेला-2015 की पहली सोमवारी को बाबाधाम में अप्रत्याशित भीड़ रही. पौ फटने से पहले ही बाबा मंदिर से शुरू होकर रूट लाइनिंग से होते हुए कतार डढ़वा नदी के पार जा पहुंची थी.
इसी क्रम में एक-दूसरे से आगे पहुंचने की होड़ व आपाधापी के चक्कर में बीएड कॉलेज परिसर के समीप, बरमसिया चौक के समीप व कई अन्य स्थानों में एक दर्जन से अधिक कांवरिया गिर कर जख्मी हो गये. वहीं कई स्थलों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए डयूटी में तैनात पुलिस को हल्का-फुल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उधर, सूचना पाकर फौरन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में सभी घायल कांवरियों को बारी-बारी से उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का का इलाज किया. इनमें से अधिकांश कांवरियों को हाथ-पैर व कोहनी में हल्की-फुल्की चोटें लगी थी. सभी लोगों को मरहम-पट्टी व जरूरी दवाइयां देकर छोड़ा गया.
ये सभी हुए घायल
घायलों में गया की सोनी कुमारी, छत्तीसगढ़ के कमल साह, इलाहाबाद की माला कुमारी, दरभंगा की विजय शंकर, टाटा के सुरेश प्रसाद सिंह, सिलीगुड़ी की प्रतिमा तमांग, दरभंगा की मोनी कुमारी, जोनल वैलवार-दया शंकर, गया के कृष्णा माली, नेपाल कपिल नगर के प्रह्वाद पासवान, गोपालगंज के राजू पासी, भोजपुर के गंगादयाल सिंह, गोंडा के दीपक यादव, मालदा अमृती के अनूप झा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement