Advertisement
आरोपित चौकीदार का ब्लड सैंपल लिया गया
देवघर : मधुपुर थाना कांड संख्या 257/15 के आरोपित चौकीदार पप्पू राय का ब्लड सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये लिया गया. उक्त चौकीदार का ब्लड सैंपल सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा लिया गया. बोर्ड में सदर अस्पताल के पैथोलॉजी प्रभारी डॉक्टर मनीष लाल सहित डॉक्टर प्रभात रंजन व डॉक्टर दिवाकर […]
देवघर : मधुपुर थाना कांड संख्या 257/15 के आरोपित चौकीदार पप्पू राय का ब्लड सैंपल डीएनए प्रोफाइलिंग के लिये लिया गया. उक्त चौकीदार का ब्लड सैंपल सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा लिया गया. बोर्ड में सदर अस्पताल के पैथोलॉजी प्रभारी डॉक्टर मनीष लाल सहित डॉक्टर प्रभात रंजन व डॉक्टर दिवाकर पासवान शामिल थे.
डॉक्टरों ने आरोपित चौकीदार का कागजात आदि तैयार कर उसका ब्लड निकाला व गॉज-कॉटन में भिंगा कर सूखने दिया.
उक्त गॉज-कॉटन को स्टेरलाइज्ड पात्र में पैक करने के पश्चात सील बंद किया जायेगा व डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए कांड के आइओ विशेष दूत द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची भेजेंगे. इसके अलावा एक अलग पैक में आरोपित चौकीदार का जमा किया गया ब्लड भी भेजा जायेगा. कोर्ट के आदेश पर आरोपित चौकीदार की डीएनए प्रोफाइलिंग करायी जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांड की पीड़िता के कपड़ों व अर्न्तवस्त्रों में लगे एक्जीविट से आरोपित के ब्लड का डीएनए प्रोफाइलिंग कराया जाना है.
जानकारी हो कि मधुपुर थाना के सिरिस्ता में एक महिला द्वारा चौकीदार पप्पू राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में उक्त महिला ने मधुपुर थाना में कांड संख्या 257/15 के तहत मामला दर्ज कराया था. इस घटना में मधुपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी सहित ओडी पुलिस पदाधिकारी, मुंशी व महिला कांस्टेबुल को निलंबित भी किया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मधुपुर पुलिस ने आरोपित चौकीदार को कोर्ट में पेश कराया था. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement