Advertisement
150 गांवों को मिलेगा गंगा का पानी
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अभियंताओं के साथ की बैठक, कहा देवघर : साहिबगंत गंगा पाइप लाइन योजना से देवघर के सारठ स्थित सिकटिया(अजय) बराज भी जुड़ेगा. इस योजना के तहत सिकटिया बराज में पानी स्टोर कर पालोजोरी, सारठ व समेत दुमका के मसलिया व जामताड़ा के फतेहपुर प्रखंड को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. […]
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अभियंताओं के साथ की बैठक, कहा
देवघर : साहिबगंत गंगा पाइप लाइन योजना से देवघर के सारठ स्थित सिकटिया(अजय) बराज भी जुड़ेगा. इस योजना के तहत सिकटिया बराज में पानी स्टोर कर पालोजोरी, सारठ व समेत दुमका के मसलिया व जामताड़ा के फतेहपुर प्रखंड को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.
सोमवार को जल ससंसाधन विभाग कार्यालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मुख्य अभियंता हेमंत कुमार समेत प्रमंडल के सभी अभियंताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान इस प्राजेक्टर के माध्यम इस परियोजना रुपरेखा देखा गया. इस पर मंत्री ने सहमति देते हुए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जल्द ही इस वृहत सिंचाई परियोजना के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से सहमति प्राप्त कर विभागीय सचिव को धरातल पर उतारने के लिए कहा जायेगा.
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 10 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी देने का लक्ष्य है. प्रोजेक्ट के अनुसार गंगा पाइप लाइन से साहिबगंज से गंगा का पानी गोड्डा होते हुए पुनासी जलाशय योजना में जायेगा, इसी क्रम में बीच से ही 34 किलोमीटर लंबी पाइप के जरिये पानी को सिकटिया बराज में स्टोर किया जायेगा.
फिर सिकटिया बराज से पानी को पाइप के जरिये पालोजोरी के बसहा में स्टोर किया जायेगा व उसके बाद पानी सीधे केनाल के माध्यम से सारठ, पालेजोरी, मसलिया व फतेहपुर के क्षेत्र में खेतों तक पहुंचाया जायेगा.
चार बीयर भी बनेगा
मंत्री ने बताया कि पाइप लाइन के जरिये गंगा का पानी सारठ व पालोजोरी प्रखंड के चार जोरिया में बीयर में छोड़ा जायेगा. इस पानी को सारठ प्रखंड के बमनडीहा, बीरमाटी व पालोजोरी प्रखंड के जरुआडीह व जमुनिया में बीयर का निर्माण होगा. इससे कई इलाके में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा.
जबकि बसहा में स्टोर किये गये पानी से पालोजोरी बाजार व आसपास के गांवों में पीने के लिए सप्लाई की जायेगी. सिंचाई के लिए बसहा, धावा, विराजपुर, रघुवाडीह, पहरुडीह, पथरघटिया, कांकी, खागा, कुंजोड़ा, कसरायडीह, बलजोड़ा, जमुआ, सिमलगढ़ा, शिमला व ठाढ़ी पंचायत के 150 गांवों को पानी मिलेगा.
बुढ़ई जलाशय योजना से इन गांवों को मिलेगा पानी : मंत्री ने कहा कि बुढ़ई जलाशय योजना से सारठ प्रखंड के बसहाटांड़, पथरड्डा, बमनगामा, नवादा, आराजोरी, आलुवारा, केराबांक, मझलाडीह व कुकराहा पंचायतों तक सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. बुढ़ई जलाशय परियोजना में इन पंचायतों को शामिल किया गया है. मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री समेत सांसद निशिकांत दुबे भी गंभीर हैं.
गोड्डा में खुलेगा कृषि विश्वविद्यालय : मंत्री
देवघर : गोड्डा में संताल परगना का पहला कृषि विश्व विद्यालय खुलेगा. इसके लिए जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृति दी जायेगी. उक्त बातें कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि संताल परगना में तकनीकी कृषि के विकास के लिए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी लगातार प्रयासरत हैं.
मैंने संताल परगना के सभी डीसी से कृषि विश्वविद्यालय के लिए 250 एकड़ जमीन मांगी थी. इसमें गोड्डा डीसी ने गंभीरता दिखाते हुए 250 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है. इस कैबिनेट की बैठक में कृषि विश्वविद्यालय की स्वीकृति मिल जायेगी. साथ ही पालोजारी में हॉर्टिकल्चर कॉलेज व सिकटिया में फिशरी ट्रेनिंग सेंटर की भी स्वीकृति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement