Advertisement
करनीबाग मुहल्ला में बिजली-पानी संकट से आक्रोश
देवघर : जलापूर्ति के साथ ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से करनीबाग मुहल्ला में पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप है. बिजली व पानी के संकट से जूझते हुए मुहल्लावासियों ने शनिवार को देवघर-सारठ सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बांस, बेंच, बाइक के सहारे सड़क को जाम […]
देवघर : जलापूर्ति के साथ ट्रांसफॉर्मर खराब होने की वजह से करनीबाग मुहल्ला में पिछले दो दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप है. बिजली व पानी के संकट से जूझते हुए मुहल्लावासियों ने शनिवार को देवघर-सारठ सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बांस, बेंच, बाइक के सहारे सड़क को जाम कर दिया.
विरोध करने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. मुख्य पथ जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार सड़कों पर लग गयी. लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और लंबी जद्दोजहद के बाद ही जाम हटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ला का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. विद्युत विभाग का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा रहा है. जलापूर्ति की स्थिति भी काफी दयनीय है. आबादी के अनुरूप नियमित जलापूर्ति नहीं की जाती है. इससे परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement