Advertisement
रेल पटरी पर मिला वृद्ध का शव
जसीडीह : जीआरपी थाना अंतर्गत जसीडीह-सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या-329/25-27 के समीप सोमवार को एक वृद्ध का शव मिला. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह थाना के एएसआइ सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसीडीह जीआरपी ला गया. […]
जसीडीह : जीआरपी थाना अंतर्गत जसीडीह-सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या-329/25-27 के समीप सोमवार को एक वृद्ध का शव मिला. सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह थाना के एएसआइ सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसीडीह जीआरपी ला गया. साथ ही जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसआइ श्री प्रसाद ने बताया कि मृतक के पास से एक मतदाता पहचान पत्र मिला है.
पहचान पत्र में जामुन राय, पिता रामेश्वर राय, गांव पसई, जिला गोड्डा लिखा हुआ है. मृतक के शरीर पर पीला गंजी व सफेद पायजामा पहना हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिर जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई है. श्री प्रसाद ने कहा कि आइडी के आधार पर गोड्डा थाना से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement