सारठ. प्रखंड अंतर्गत उमवि बीरमाटी में शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 62 लाख कि लागत से बनाये जा रहे दो मंजिला भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है व इसकी लागत क्या है यह जानकारी तक उन्हें नहीं है.
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही ढलाई के तुरंत बाद एक कमरे का बीम भी आठ इंच धंस गया. संवेदक पर भी गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया गया है.
निर्माण कार्य में बांग्ला ईंट व लोकल छड़ का उपयोग होने की बात कही. अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व से कार्य भी बंद कराया था. छह माह से काम बंद था. कमल मंडल, नंदकिषोर मंडल, सुमित यादव, विवेक मंडल, गोपाल दास, राजेंद्र दास, ओकिल मंडल, प्रमोद मंडल आदि ने कहा कि निर्माण कार्य को एक साल बीतने को है लेकिन अबतक संवेदक स्थल पर नहीं आये हैं. विद्यालय के सचिव दामोदर मंडल ने बताया कि इस बारे में मुङो कोई जानकारी नहीं है.