21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला क्षेत्र में लगेगा स्वास्थ्य शिविर : सीएस

देवघर: श्रावणी मेले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मेले में विभाग की ओर से विशेष प्रबंध किये जायेंगे. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत ने बताया कि दुम्मा से लेकर खिजूरिया मोड़ तक कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी. नंदन पहाड़, कोरियासा आदि शहरी स्वास्थ्य केंद्र […]

देवघर: श्रावणी मेले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मेले में विभाग की ओर से विशेष प्रबंध किये जायेंगे. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत ने बताया कि दुम्मा से लेकर खिजूरिया मोड़ तक कांवरियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी. नंदन पहाड़, कोरियासा आदि शहरी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व एएनएम की प्रतिनियुक्ति के साथ दवा की व्यवस्था की जायेगी. एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय को भेजे गये डिमांड के अनुसार चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व एंबुलेंस मुहैया करा दी जायेगी.

कांवरियों के लिए पर्याप्त मात्र में दवा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है. विभाग की ओर से दवा के मद में 46 लाख रुपये का फंड देने का आश्वासन दिया गया है.

साथ ही मेला ड्यूटी में शामिल होने आये स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार टीए (ट्रैवलिंग एलाउंसेस) भी देवघर में ही भुगतान कर दिये जाने की बात कही गयी है. इसके अलावा जो भी कमी है उसे जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. सीएस ने बताया कि जंगली व पहाड़ी इलाकों से गुजरते वक्त कांवरिया सर्पदंश की चपेट में आ जाते हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते वक्त कुछ कांवरियों को कुत्ते भी घायल कर देते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्र में डॉग व स्नैक बाइट के इलाज के लिए दवा स्टॉक रखा गया है., ताकि किसी कांवरिया व श्रद्धालु का ससमय इलाज हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें