उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय सहयोग के मेला को सफल बनाना संभव नहीं है. राज राजेश्वरानंद ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सभी को संपत्ति सार्वजनिक करना चाहिए. धर्म संघ शास्त्र अपने सभी सदस्यों की संपत्ति सार्वजनिक की है. उसे गृह मंत्रालय के पास शपथ पत्र के माध्यम से भेजा गया है.
मंगलवार को देवघर के धीकांत भूषण, पं आचार्य राज कुमार खवाड़े, राम शरण यादव, कैलाशानंद जी महाराज आदि सदस्यों ने अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया. उन्होंने कहा कि नासिक में शुरू हुए कुंभ मेले में धर्म संघ शास्त्र के सभी साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही सभी सदस्यों को अपनी संपत्ति का विवरण देने को कहा गया है. बैठक में पं आचार्य राज कुमार खवाड़े, विवेक मूर्ति, धीकांत भूषण, अमित कुमार झा, शिव चैतन लीला मंदिर आश्रम, विशुद्ध चैतन, राम शरण यादव, रवि रंजन कुमार, डा योगेंद्र नारायण सिंह, कैलाशानंद जी महाराज, मधुसूदन साह आदि मौजूद थे.