10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड अभियंता के घर चोरी

जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित आरोग्य भवन के समीप कविराज कोठी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड अभियंता सतीश चंद्र सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री सिंह ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर चोरी होने की शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित आरोग्य भवन के समीप कविराज कोठी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड अभियंता सतीश चंद्र सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री सिंह ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर चोरी होने की शिकायत की गयी है.

उन्होंने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब दो बजे मकान के नीचे तल का ताला तोड़ कर करीब 10 से 15 लोग प्रवेश कर गया और समान चोरी कर द्वितीय तल में प्रवेश कर चोरी कर ही रहा था कि अचानक आवाज सुन जैसे ही हल्ला करते हुए गेट पर आया तो देखा ग्रील बंद था.

इसके बाद सभी चोर ऊपरी तल व नीचे तल से भाग गया. उन्होंने कहा कि करीब 10 दिनों से मकान के नीचे तल में भाड़ा पर विभांशु शेख चौधरी (व्याख्याता, बीआइटी एक्टेंशन सेंटर जसीडीह) रह रहे हैं. श्री चौधरी तीन दिनों के लिए पुत्री के नामांकन के लिए 10 जुलाई को उड़ीसा गये हुए हैं व इसी रात चोरी हो गयी. किरायेदार श्री चौधरी के आने पर ही चोरी हुए सामान के ब्योरा का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें