उन्होंने कहा कि 10 जुलाई की रात करीब दो बजे मकान के नीचे तल का ताला तोड़ कर करीब 10 से 15 लोग प्रवेश कर गया और समान चोरी कर द्वितीय तल में प्रवेश कर चोरी कर ही रहा था कि अचानक आवाज सुन जैसे ही हल्ला करते हुए गेट पर आया तो देखा ग्रील बंद था.
इसके बाद सभी चोर ऊपरी तल व नीचे तल से भाग गया. उन्होंने कहा कि करीब 10 दिनों से मकान के नीचे तल में भाड़ा पर विभांशु शेख चौधरी (व्याख्याता, बीआइटी एक्टेंशन सेंटर जसीडीह) रह रहे हैं. श्री चौधरी तीन दिनों के लिए पुत्री के नामांकन के लिए 10 जुलाई को उड़ीसा गये हुए हैं व इसी रात चोरी हो गयी. किरायेदार श्री चौधरी के आने पर ही चोरी हुए सामान के ब्योरा का खुलासा हो पायेगा.