Advertisement
अवैध संबंध के कारण कर दी थी पत्नी व साली की बेटी की हत्या
देवघर : अजय की गिरफ्तारी के बाद ही कोलकाता पार्क स्ट्रीट इलाके के होटल में मृत पायी गयी महिला व बच्ची की शिनाख्त हो गयी. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पार्क स्ट्रीट के होटल में मृत मिली महिला उसकी पत्नी काजल पंडित (22) और उसके साथ बच्ची उसकी साली की बेटी नंदिनी पंडित […]
देवघर : अजय की गिरफ्तारी के बाद ही कोलकाता पार्क स्ट्रीट इलाके के होटल में मृत पायी गयी महिला व बच्ची की शिनाख्त हो गयी. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पार्क स्ट्रीट के होटल में मृत मिली महिला उसकी पत्नी काजल पंडित (22) और उसके साथ बच्ची उसकी साली की बेटी नंदिनी पंडित (8) थी.
काजल से शादी के कुछ दिनों के बाद साली प्रतिमा पंडित के साथ उसका अवैध संबंध शुरू हो गया. कुछ दिन पहले इस अवैध संबंध की जानकारी उसकी पत्नी को हो जाने के कारण पत्नी और साली की बेटी इस रिश्ते में बाधक बन रही थी. इसके कारण ही दोनों को साजिश के तहत कोलकाता लाकर पार्क स्ट्रीट के उक्त होटल में कत्ल कर दिया. उसने यह भी बताया है कि दोनों की मौत के बाद वह अपनी साली के पति पंचम पंडित का कत्ल करने की साजिश रच रहा था. पुलिस को उसके पास से होटल के 214 नंबर कमरे की चाबी, बिजली का तार, नींद की गोलियां व फोटो आदि मिले हैं. पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि बरामद बिजली तार के आधे भाग व इसी नींद की गोली की मदद से उसने दोनों का कत्ल किया था.
फिल्मी अंदाज में किया था बच्ची व महिला का कत्ल
कोलकाता पुलिस ने बताया कि पूछताछ में जानकारी हुई कि बच्ची समेत महिला का कत्ल अजय ने फिल्मी अंदाज में बड़ी बेरहमी से किया था. दोनों को नींद की गोली खिला कर पहले बेहोश किया था.
इसके बाद दोनों के हाथ में बिजली तार बांध कर प्लग बोर्ड में घुसा दिया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. हत्या के बाद बच्ची की लाश को ड्रॉवर में डाल दिया और महिला की लाश को बेड पर छोड़ कर कमरा बाहर से बंद कर दिया था. इसके बाद चाबी लेकर वह फरार हो गया था. घटना को लेकर कोलकाता पार्क स्ट्रीट थाना कांड संख्या 238/15 दिनांक 30 जून, 15 भादवि की धारा 302, 201 दर्ज किया गया था. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह व कोलकाता पुलिस गिरफ्तार अजय उर्फ मोहन से पूछताछ करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement