Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से मौत परिजनों का रोकर बुरा हाल
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ामो हॉल्ट के निकट ट्रेन से कटकर 45 वर्षीय राजकुमार गुप्ता की मौत हो गयी. मृतक मधुपुर के बेलपाड़ा अंतर्गत तंतवाटोली का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह रोजगार के सिलसिले में कहीं गया था और लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. […]
मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ामो हॉल्ट के निकट ट्रेन से कटकर 45 वर्षीय राजकुमार गुप्ता की मौत हो गयी. मृतक मधुपुर के बेलपाड़ा अंतर्गत तंतवाटोली का रहने वाला है.
बताया जाता है कि वह रोजगार के सिलसिले में कहीं गया था और लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी, मां व सात बच्चे स्थल पर पहुंच गये. सभी का रो-रो के बुरा हाल है. बताया जाता है कि पूरे घर में वह एक मात्र कमाने वाला था. मृतक के दो पुत्र व पांच पुत्रियां है. बड़ी पुत्री 18 साल की हो गयी है.
जिसकी शादी की भी तैयारी वह कर रहा था. इस दुर्घटना में पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है. मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. रेल थाना प्रभारी अजरुन तिवारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया व पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement