देर रात में नगर पुलिस ने प्रदीप नरौने सहित केशव मिश्र, भकड़ा व पंकज चौधरी के घर में छापेमारी की थी. सभी आरोपित फरार मिले. आरोपितों के बारे में पुलिस को कोई सुराग तक हाथ नहीं लग सका. बारी-बारी से पुलिस ने सभी आरोपितों के घर पहुंच कर तलाशी ली किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. बताते चलें कि गुड्डू कम्र्हे पर जानलेवा हमला से जुड़े कांड में नगर थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहला मामला गुड्डू के बयान पर ही नगर थाना कांड संख्या 648/15 दर्ज कराया गया है.
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी
देवघर: पंडित विनोदानंद झा बालिका माध्यमिक विद्यालय (नेहरु पार्क) में ले जाकर बिलासी टाउन के शिव कुमार पथ निवासी गुड्डू कम्र्हे को हथियार का भय दिखा कर जानलेवा हमला करने के मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस ने सोमवार रात भर छापेमारी की. देर रात में नगर पुलिस ने प्रदीप नरौने […]
देवघर: पंडित विनोदानंद झा बालिका माध्यमिक विद्यालय (नेहरु पार्क) में ले जाकर बिलासी टाउन के शिव कुमार पथ निवासी गुड्डू कम्र्हे को हथियार का भय दिखा कर जानलेवा हमला करने के मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये नगर पुलिस ने सोमवार रात भर छापेमारी की.
इस मामले में मंदिर के सिंह दरवाजा के समीप निवासी प्रदीप कम्र्हे सहित महेश सरेवार, दीपू श्रृंगारी, सौरभ पलिवार, शुभम सिंह, केशव मिश्र व भकड़ा को नामजद करते हुए अज्ञात पांच-छह आरोपित बने हैं. वहीं दूसरा मामला नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता के बयान पर आर्म्स एक्ट का नगर थाना कांड संख्या 649/15 दर्ज कराया गया है. इस मामले में भी प्रदीप कम्र्हे समेत महेश सरेवार, मिथिलेश श्रृंगारी उर्फ दीपू, सौरभ पलिवार, शुभम सिंह, भकड़ा उर्फ मनीष व बांका जिले के बाघा गांव निवासी पंकज चौधरी को आरोपित बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement