21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट से जगमगाये 45 घर

मधुपुर: प्रखंड के लालपुर गांव के 45 घर आजादी के बाद पहली बार सोलर लाइट जगमगा उठे. गांव के सभी 45 घरों में लगाये गये सोलर सिस्टम ने काम करना प्रारंभ कर दिया गया है. स्वयंसेवी संस्था संवाद के सहयोग से पूरे गांव में सोलर लाइट लगाया गया. हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एक […]

मधुपुर: प्रखंड के लालपुर गांव के 45 घर आजादी के बाद पहली बार सोलर लाइट जगमगा उठे. गांव के सभी 45 घरों में लगाये गये सोलर सिस्टम ने काम करना प्रारंभ कर दिया गया है.

स्वयंसेवी संस्था संवाद के सहयोग से पूरे गांव में सोलर लाइट लगाया गया. हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में इसक उदघाटन मंगलवार को प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व वयोवृद्ध पत्रकार भोला सर्राफ ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर ग्रामीणों के बीच अक्षय ऊर्जा का उपकरण वितरण किया. संस्था के घनश्याम ने कहा कि आजादी के इतने दशक बाद भी यह गांव में बिजली नहीं होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में ही इस गांव को अक्षय ऊर्जा से जगमगाने का संकल्प लिया था.

उन्होंने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर लोगों को रोशनी दिया गया है. गांव के बच्चे अपनी पठन-पाठन सुचारु रूप से कर सकेंगे. प्रमुख ने कहा कि संवाद संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. उन्होंने कहा कि गांव में अक्षय ऊर्जा से बल्ब व पंखे चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह संस्था का प्रयास ही है कि इस गांव के लोगों को आजादी के बाद बिजली मिली.

खुशी से झूम उठे ग्रामीण
गांव में बिजली जलते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे. गांव के प्रत्येक घर में एक पंखा और चार बल्ब सोलर लाइट से चलेगा. सभी घरों में सोलर प्लेट को इंस्टॉल कर दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव में वे लोग बिजली, पंखा के साथ मोबाइल भी चार्ज कर सकेंगे. पहले इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. मौके पर कुंदन भगत, जगदीश वर्मा, श्रीकिशुन, इबरार ताबिंदा, मो जावेद, पंकज कुमार, बंकु आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें