देवघर : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि स्थानीय व नियोजन नीति लागू किये बगैर राज्य की नौकरियों में बहाली पर रोक लगायी जाये. रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय व नियोजन नीति लागू किये बगैर सरकार ने बहालियों का दौर बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर शुरू किया है.
दिल्ली से रघुवर दास को यह निर्देश मिला है कि झारखंड की नौकरियों में अधिक से अधिक बिहार, बंगाल व अन्य प्रदेशों के नौजवानों को मौका मिले, ताकि उन प्रदेशों के चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंच सके. शुक्रवार को सर्किट हाउस में श्री यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे.
चीनी कंपनी व सरकार के बीच हुई डील : श्री यादव ने कहा कि 35 लाख बीपीएल परिवार को रियायत दर पर चीनी उपलब्ध कराने के लिए सरकार महंगे दर पर चीनी की खरीदारी कर कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. सरकार व चीनी कंपनियों के बीच बड़ी डील हुई है. श्री यादव ने अविलंब इस निविदा पर रोक लगाते हुए सीधे बीपीएलधारी के खाते में राशि भेजने की मांग की.