Advertisement
बिनोद सुल्तानियां अध्यक्ष व आलोक मल्लिक बने महासचिव
देवघर: संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को होटल वैद्यनाथ के सभागार में आमसभा हुई. इसके बाद चुनावी पर्यवेक्षक अलख निरंजन शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा व विभूति ठाकुर की देखरेख में आम सहमति से चेंबर के द्वि-वार्षिक(वर्ष 2015-2017) अध्यक्ष, सचिव समेत 13 सदस्यीय कार्यकारिणी व चार को-ऑप्ट सदस्यों का चुनाव […]
देवघर: संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को होटल वैद्यनाथ के सभागार में आमसभा हुई. इसके बाद चुनावी पर्यवेक्षक अलख निरंजन शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा व विभूति ठाकुर की देखरेख में आम सहमति से चेंबर के द्वि-वार्षिक(वर्ष 2015-2017) अध्यक्ष, सचिव समेत 13 सदस्यीय कार्यकारिणी व चार को-ऑप्ट सदस्यों का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से चेंबर के उपाध्यक्ष बिनोद सुल्तानियां को नया अध्यक्ष व आलोक मल्लिक को पुन: महासचिव, प्रमोद छावछरिया, धनंजय सिंघानियां व पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, पीयूष जायसवाल को संयुक्त सचिव, राजन कुमार झा को दोबारा कोषाध्यक्ष चुना गया.
वहीं अशोक कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार मोदी, अरूण साह, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, पवन टमकोरिया, संजीव झा, उमेश राजपाल को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया. जबकि चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश राजपाल को कार्यकारिणी में पदेन सदस्य बनाया गया. इसके अलावा बजरंग लाल बथवाल, अलख निरंजन झा, गोपाल कृष्ण शर्मा, विभूति ठाकुर को चेंबर का को-ऑप्ट मेंबर चुना गया. निवर्तमान अध्यक्ष ने अध्यक्ष, सचिव समेत नई कार्यकारिणी के सदस्यों का माला पहना कर सम्मानित किया.
चेंबर को सशक्त व मजबूत बनाने का करें प्रयास
सभा की शुरूआत अध्यक्ष राजेश राजपाल ने स्वागतभाषण से किया. अपने संबोधन में कहा कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव समेत कार्यकारिणी का गठन करें. चेंबर में जो भी सदस्य आगे आकर काम करना चाहते हैं उनका सभी स्वागत करेंगे. अपने व्यापार की तरह सदस्य चेंबर को भी समय दें, देखभाल कर इसे आगे ले जायें. आने वाले दिनों में कई बड़ी कंपनियां देवघर आ रही हैं. उसमें चेंबर व चेंबर के पदाधिकारियों का बड़ा रोल होगा. इसलिए आप सभी इसे सशक्त व मजबूत बनाने का प्रयास करें.
दो वरिष्ठ सदस्य किये गये सम्मानित
स्वागत भाषण के उपरांत चेंबर के दो वरिष्ठ सदस्य सह जिले के जाने-माने व्यवसायी परमेश्वर लाल गुटगुटिया व शहर के जाने माने व्यवसायी ओम प्रकाश छावछरिया को शॉल ओढ़ाकर, माला पहना कर तथा स्मृति चिह्न् भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर व्यवसायी द्वय ने चेंबर के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये.
कोषाध्यक्ष ने पेश किया लेखा जोखा
आमसभा में चेंबर के कोषाध्यक्ष राजन कुमार झा ने बीते दो वर्षो 2013-15 के वार्षिक बजट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. वहीं महासचिव सदस्यों के समक्ष द्वि वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया. उसके बाद सभी सदस्यों से सालाना मेंबरशीप फीस प्राप्त किया.
कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आये
आमसभा में सदस्यों की ओर से चेंबर के पदाधिकारियों के लिए कई प्रस्ताव आये. सबसे पहला प्रस्ताव चेंबर के कार्यालय को प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटे के लिए खोला जाये. छह माह में एजीएम की बैठक हो, कम से कम बैठक वगैरह की जानकारी सदस्यों के मोबाइल पर प्रसारित किया जाय. चेंबर के इ-मेल को ज्यादा से ज्यादा इफेक्टिव बनाने की मांग की गयी. साथ ही मेंबरशीप फीस के रूप में प्रत्येक वर्ष 500 रुपये की जगह 1000 रुपये किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
आमसभा में इन सभी ने लिया भाग
अध्यक्ष, निर्वतमान अध्यक्ष, महासचिव, कार्यकारिणी के चुने गये सदस्यों के अलावा चेंबर के सक्रिय सदस्य अरूण गुटगुटिया, प्रवीण कुमार, अभिषेक आनंद, रवि राजपाल, हीरानंद झा, मंटु साह समेत 37 सदस्य आमसभा में उपस्थित थे. जबकि चेंबर के कर्मी राजीव कुमार आमसभा के दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी की. बाकी सदस्यों ने भी महती भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement