देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रिखियाहाट के समीप छापेमारी में बरामद अवैध लकड़ी के मामले में गिरफ्तार लकड़ी मालिक पन्नालाल श्रृंगारी (बीएन झा रोड निवासी) समेत ड्राइवर सुकर यादव (कजरपा) को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेशी कराने के बाद दोनों को जेल भेज दिया. दोनों पर मोहनपुर थाना में भारतीय वन अधिनियम की धारा 414, 333 व 42 के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
शुक्रवार की शाम प्रशिक्षु डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में रिखियाहाट के हनुमान चौक के समीप छापेमारी कर अवैध लकड़ी लोड ट्रैक्टर जब्त किया था. इसमें झुमर, बरगद समेत अन्य कीमती लकड़ी लोड था. बताया जाता है कि यह लकड़ी अवैध तरीके से बिहार की ओर से त्रिपाल ढक कर लाया जा रहा था व भुरभुरा मोड़ स्थित आरा मिल में ले जाने की तैयारी थी. मालूम हो कि भुरभुर मोड़ पर होली के आसपास भी अवैध लकड़ी की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की छापेमारी हुई थी, लेकिन इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी.