21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर कांड के आरोपितों का नेटवर्क गुड़गांव से दिल्ली तक

करौं-करमाटांड़ इलाके में संचालित एक गिरोह में हैं 22 सदस्य पिछले दिनों कुंडा थाना क्षेत्र में नयी स्कॉर्पियो के साथ पकड़े गये थे तीन नामजद रिमांड अवधि में कुंडा पुलिस के सामने पूछताछ में खुलासा किया आरोपितों ने देवघर : एक सप्ताह पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुए साइबर कांड के आरोपितों ने पुलिस […]

करौं-करमाटांड़ इलाके में संचालित एक गिरोह में हैं 22 सदस्य
पिछले दिनों कुंडा थाना क्षेत्र में नयी स्कॉर्पियो के साथ पकड़े गये थे तीन नामजद
रिमांड अवधि में कुंडा पुलिस के सामने पूछताछ में खुलासा किया आरोपितों ने
देवघर : एक सप्ताह पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार हुए साइबर कांड के आरोपितों ने पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासा किया है. साइबर कांड में गिरफ्तार तीन आरोपितों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कई दिनों तक पूछताछ की. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करौं-करमाटांड़ इलाके में साइबर क्राइम का संगठित गिरोह सक्रिय है. उक्त गिरोह से जुड़े 22 सदस्यों के नाम-पता की जानकारी भी पुलिस को हो गयी है. उन सभी के खिलाफ कुंडा थाने में कांड संख्या 526/15 दर्ज है.
प्राथमिकी में जेल गये जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धरुआडीह निवासी सूरज मंडल उर्फ सुकदेव मंडल, महेंद्र मंडल व चरघरा निवासी विजय कुमार मंडल समेत करौं निवासी मनोज मंडल, हेठ करमाटांड़ निवासी विटू मंडल, विष्णु मंडल, धरुआडीह निवासी रोहित मंडल, परेश मंडल, अजय मंडल, प्रकाश मंडल, संतोष मंडल, विशाल मंडल, गजेश मंडल, आनंदी तुरी, चरघरा निवासी अजित मंडल, राजू मंडल, वकील मंडल, गौतम मंडल, विक्की मंडल, कोड़राटांड़ निवासी रवि मंडल, डुमरिया निवासी पंकज मंडल और दिल्ली-गुड़गांव में रहने वाले सुभाष मंडल का नाम शामिल है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस कांड में गिरफ्तार सूरज, महेंद्र व विजय ने खुलासा किया है कि उनलोगों का नेटवर्क दिल्ली से गुड़गांव तक फैला है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपितों की जब्त मोबाइल की जांच में पता चला कि उक्त मोबाइल में कई सॉफ्टवेयर लोड है. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि बैंक प्रबंधक व कस्टमर केयर बन कर लोगों को उनलोगों द्वारा झांसे में लिया जाता है.
भोले-भाले लोगों से उनका एटीएम नंबर व पिन की जानकारी लेकर मोबाइल में मौजूद सॉफ्टवेयर के सहारे रुपये उड़ा लेता है.
इस संबंध में कुंडा पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी में जुटी है. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुंडा इलाके में चेकिंग लगायी थी. उसी क्रम में नयी स्कॉर्पियो गाड़ी पर एसी आदि की खरीदारी कर लौट रहे साइबर कांड के तीनों आरोपितों को कुंडा पुलिस ने दबोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें