Advertisement
श्रवणी मेला से पहले नहीं करें रोड की कटाई
कांवरिया रुट लाइनिंग समेत विभाग के अन्य सड़कों का कार्य श्रवणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाये पुनासी जलाशय योजना का कार्य उन जगहों पर तेजी लाने का निर्देश देवघर : समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक हुई. बैठक में पीएचइडी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद व जल संसाधन […]
कांवरिया रुट लाइनिंग समेत विभाग के अन्य सड़कों का कार्य श्रवणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाये
पुनासी जलाशय योजना का कार्य उन जगहों पर तेजी लाने का निर्देश
देवघर : समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक हुई. बैठक में पीएचइडी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद व जल संसाधन के लघु सिंचाई विभाग अभियंता शामिल थे.
बैठक में डीसी ने श्रवणी मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए तकनीकी पदाधिकारियों समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने पीएचइडी अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रवणी मेला से पहले रोड की कटाई कहीं नहीं होनी चाहिए. अगर अति आवश्यक होगी तो मेरी अनुमति के बाद ही रोड की कटाई होगी.
श्रवणी मेला में पेयजल व शौचालय की सुविधा के लिए समय पर सभी तैयारी पूरी हो जानी चाहिए. पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देश दिया गया कांवरिया रुट लाइनिंग समेत विभाग के अन्य सड़कों का कार्य श्रवणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाये. ताकि यात्री वाहनों को असुविधा नहीं हो. विद्युत की निर्बाध सप्लाइ के लिए मेंटेनेंस कार्य समय रहते कर लिया जाये. लघु सिंचाई विभाग को पांच सिंचाई स्थल पर कनेक्शन देने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया.
बैठक में पुनासी जलाशय योजना का कार्य उन जगहों पर तेजी लाने का निर्देश दिया, जहां वन विभाग की जमीन नहीं है. बैठक में डीपीओ राजीव रंजन, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर, जेके चौधरी, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement