मंत्री ने स्टेशन परिसर में पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर उनके साथ सांसद निशिकांत दुबे, सांसद जेपीएन सिंह, विधायक नारायण दास सहित जीएम आरके गुप्ता, डीआरएम विजय सहगल, सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र, सीनियर डीसीएम एके उपाध्याय, सीनियर डीइएन टू एके मीणा, सीनियर को-ऑर्डिनेशन आशिष भारद्वाज, आरपीएफ कमांडेंड पीके गुप्ता, पीआरओ बी मुमरू, एसीएम एसके सिन्हा, टीआइ यूके चौधरी, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, बीडीओ रजनीश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, जीआरपी इस्पेक्टर एफ अहमद, जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे, सीएस एमके सिंह, सीटीआइ संजय कुमार, सीआइटी एके पंडित, हेल्थ इंस्पेक्टर डीके गोप, आइडब्ल्यू राजेश कुमार के अलावा भाजपा के राकेश रंजन, देवता पांडेय, हरि किशोर सिंह, संजय राय, ललन दूबे, सुशील राम आदि थे.
Advertisement
यात्रियों को जल्द मिलेगी एक्सीलिरेटर की सुविधा
जसीडीह: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जसीडीह स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. इस स्टेशन से देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. जसीडीह स्टेशन से ट्रेनों में यात्र करने वालों में बुजुर्ग यात्रियों की भी संख्या काफी होती है. इसे ध्यान […]
जसीडीह: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जसीडीह स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. इस स्टेशन से देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. जसीडीह स्टेशन से ट्रेनों में यात्र करने वालों में बुजुर्ग यात्रियों की भी संख्या काफी होती है. इसे ध्यान में रखकर जल्द ही चलायमान सीढ़ी (एक्सीलिरेटर) की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. गुरुवार को जसीडीह पहुंचे रेल राज्य मंत्री ने स्टेशन परिसर में बहुद्देशीय भवन (एमएफसी) का उद्घाटन तथा स्टेशन के आसपास नये विकास कार्यो का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड में 404 किलोमीटर नयी रेललाइन बिछायी गयी है. पहले झारखंड में नयी रेल योजना को लेकर कई तरह की दिक्कतें आती थी, लेकिन अब सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है. जो भी पुरानी योजनाएं हैं उसे पूरा किया जायेगा. साथ ही आगे भी नयी योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. वहीं जसीडीह स्टेशन परिसर के गंदा रहने व तालाब में गंदगी रहने के सवाल पर मंत्री ने रेल के वरीय पदाधिकारी को इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement