Advertisement
सीबीएसइ ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, देवघर में लड़कों की बल्ले-बल्ले
देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया. दसवीं की परीक्षा में देवघर का परिणाम उम्दा रहा. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या डेढ़ सौ के पार है. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के 78 छात्रों में से 62 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया. यह विद्यालय […]
देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया. दसवीं की परीक्षा में देवघर का परिणाम उम्दा रहा. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या डेढ़ सौ के पार है. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के 78 छात्रों में से 62 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया. यह विद्यालय रिजल्ट के मामले में देवघर में अव्वल रहा.
संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर के 137 छात्रों में से 30 छात्रों ने 10 सीजीपीए, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के 306 छात्रों में से 17 छात्रों को 10 सीजीपीए, सन राइज द्वारिका एकेडमी के 90 छात्रों में से 16 छात्रों ने 10 सीजीपीए, देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर के 84 छात्रों में से 9 छात्रों ने 10 सीजीपीए, रेड रोज स्कूल देवघर के 184 छात्रों में से सात छात्रों को 10 सीजीपीए, तक्षशिला विद्यापीठ के 76 छात्रों में सात छात्रों ने 10 सीजीपीए एवं ब्लू बेल्स स्कूल देवघर के 57 छात्रों में से पांच छात्रों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किया है. परीक्षा परिणाम से स्कूल परिवार सहित छात्रों एवं उनके माता-पिता काफी खुश हैं. इसके अलावा जसीडीह एवं मधुपुर के विभिन्न स्कूलों का भी परिणाम बेहतर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement