-एक दर्जन से अधिक बुद्धिजीवी हुए शामिल-रखे सभी ने अपने-अपने विचारसंवाददाता, देवघरझौंसागढ़ी स्थित प्रो आरएन सिंह के आवास पर प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पीके दुबे ने की. इसमें शरत साहित्य के ख्यातिलब्ध अनुवादक विमल मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. भगवान से स्व मिश्र की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इसमें एक दर्जन से अधिक लेखक सह बुद्धिजीवी शामिल हुए. मौके पर बुद्धिजीवियों ने स्व मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस संबंध में मानवशास्त्री इतिहासकार प्रसन्न कुमार चौधरी ने कहा कि विमल जी का जाना एक युग का समापन है. पर नई पीढ़ी उनकी कृतियों के द्वारा उन्हें याद रखेगी. उमेश कुमार ने कहा कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय जैसे ही स्व विमल बाबू को यश व अर्थ प्राप्त हुआ था. कहानीकार प्रशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि एक लेखक के रूप में उनसे बहुत अच्छा साहित्यिक दिशा-निर्देश मिला. पीके दुबे ने विमल बाबू को विलक्षण व्यक्तित्व बताया. प्रो राम नंदन सिंह ने कहा कि विमल बाबू अपने असहमतियों पर भी पर्दा डालने का प्रयास नहीं किया. उमाशंकर राव उरेंदु ने कहा कि वह एक रचनात्मक आस्तिक थे. सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शरतचंद्र के साथ विमल बाबू का भी नाम अमर रहेगा. मोती चरण मिश्र ने कहा कि उनके अनुवाद में बांग्ला संस्कृति की छाप थी. अशोक कुमार तंबोली ने कहा कि यदि साहित्य अमर है तो विमल बाबू भी अमर हैं. बबन बदिया ने कहा कि विमल जी का जाना साहित्य की बड़ी क्षति है. मौके पर सेवानिवृत्त कोल्ड फील्ड ऑफिसर संजय कुमार, काजल कांति, प्रदीप सिंह देव, मनोज मिश्र, सियाराम गिरि आदि ने भी अपने विचार रखे.
प्रगतिशील लेखक संघ ने शोक सभा कर विमल बाबू को दी श्रद्धांजलि
-एक दर्जन से अधिक बुद्धिजीवी हुए शामिल-रखे सभी ने अपने-अपने विचारसंवाददाता, देवघरझौंसागढ़ी स्थित प्रो आरएन सिंह के आवास पर प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पीके दुबे ने की. इसमें शरत साहित्य के ख्यातिलब्ध अनुवादक विमल मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement