14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान एक प्रत्याशी समेत आठ लोग हिरासत में

– देर शाम पीआर बांड पर छूटे सभी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव-2015 के लिए निगम क्षेत्र में मंगलवार को मतदान के दौरान दो अलग-अलग वार्ड क्षेत्र में छिटपुट घटनाएं घटने का मामला सामने आया है. इस बाबत नगर पुलिस ने एक प्रत्याशी समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाना में पहुंची. सबसे पहले […]

– देर शाम पीआर बांड पर छूटे सभी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव-2015 के लिए निगम क्षेत्र में मंगलवार को मतदान के दौरान दो अलग-अलग वार्ड क्षेत्र में छिटपुट घटनाएं घटने का मामला सामने आया है. इस बाबत नगर पुलिस ने एक प्रत्याशी समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाना में पहुंची. सबसे पहले मतदान के दौरान शोर-शराबा करने पर लोगों की आपत्ति किये जाने पर वार्ड नंबर 13 के प्रत्याशी मुकेश कुमार को नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना पहुंची. वहीं वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत सलोनाटांड़ प्राथमिक विद्यालय भवन में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी द्वारा बोगस वोटिंग किये जाने को लेकर उनके प्रतिद्वंदी सह वार्ड के दूसरे अन्य प्रत्याशियों की ओर से बोगस वोट करने वाले युवकों को पकड़ कर शोर-शराबा मचाया. फिर पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस के आते ही लोगों ने विरोध जताया. नतीजा बाध्य हो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस घटना में विक्की महथा, सूरज कुमार आदि को चोट भी लगी. वहीं पुलिस ने एक पक्ष के पांच आरोपित युवकों- निलेश, सुनील कुमार, पंकज, रोहित व मुकेश कुमार दास तथा दूसरे पक्ष के दिलीप व उमेश गुप्ता को पुलिस थाना लेकर पहुंची. जहां देर शाम मतदान की समाप्ति के उपरांत उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. ………………..ऑब्जर्वर व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पहुंचे बूथ पर घटना के आधा घंटे बाद दोपहर लगभग सवा तीन बजे जेनरल ऑब्जर्वर बिमलजी, सेक्टर मजिस्ट्रेट दुलाल चक्रवर्ती आदि दल-बल के साथ सलोनाटांड़ प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रारंभिक निरीक्षण के बाद विद्यालय के तीनों बूथ के डाटा को कलेक्ट कर आवश्यक निर्देश के बाद वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें