टॉप फाइव की तसवीर विजय में संत जेवियर्स फोल्डर में है.संवाददाता, देवघरसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर का रिजल्ट उम्दा रहा है. कॉॅमर्स में 97.44 फीसदी छात्र एवं साइंस में 90.91 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. कॉमर्स में निकुंज कुमार ने सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर रहे अमन कुमार ने 94 फीसदी अंक एवं तीसरे स्थान पर रहे विवेक कुमार झा ने 88.2 फीसदी अंक हासिल किया है. साइंस में सर्वाधिक 96.2 फीसदी अंक विपुल कुमार ने प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर रहे सौरभ केसरी ने 93.8 फीसदी अंक एवं तीसरे स्थान पर रहे निलेश कुमार ने 93.2 फीसदी अंक हासिल किया है. कॉमर्स की परीक्षा में दो छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. सात छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक, 15 छात्रों ने 70 फीसदी से अधिक अंक, 29 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक एवं 38 छात्रों ने 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. साइंस में पांच छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. 18 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक, 48 छात्रों ने 70 फीसदी से अधिक अंक, 82 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक एवं 100 छात्रों ने 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. बॉक्स के लिए साइंस में स्कूल टॉप टेननामफीसदी विपुल कुमार96.2सौरभ केसरी93.8निलेश कुमार93.2अनुभव कुमार साह92.0संकेत कुमार सिंह91.8प्रसून कुमार88.8अभिषेक आनंद 88.8कुमारी नेहा88.0कमल किशन88.0सूरज राज86.2संभव शेखर85.6सोनू कुमार85.0कॉमर्स में स्कूल टॉप टेननामफीसदीनिकुंज कुमार95.2अमन कुमार94.0विवेक कुमार88.2सौरभ कुमार87.8मो जाकिर हसन84.2निष्ठा झा83.4अलय आनंद82.8गौरव कुमार80.4सौम्या80.2राजा कुमार78.8
संत जेवियर्स हाइस्कूल के छात्रों का वाणिज्य व विज्ञान में उम्दा प्रदर्शन
टॉप फाइव की तसवीर विजय में संत जेवियर्स फोल्डर में है.संवाददाता, देवघरसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में संत जेवियर्स हाइस्कूल देवघर का रिजल्ट उम्दा रहा है. कॉॅमर्स में 97.44 फीसदी छात्र एवं साइंस में 90.91 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. कॉमर्स में निकुंज कुमार ने सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement