फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में खड़ी वाहनें. – सुबह से होगी बूथों के लिए रवाना – सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को लेकर जायेगा बूथ के लिए संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के लिए गठित जिला वाहन कोषांग के निर्देश पर रविवार को सभी वाहनों में तेल(फ्यूल) भरवा कर तैयार कर लिया गया है. सोमवार को उन वाहनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को बिठा कर विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. इस बात की जानकारी कोषांग के प्रधान लिपिक देवनारायण राय ने दी. उन्होंने बताया कि सेक्चर मजिस्ट्रेटों को वाहन हैंडओवर कर तेल का कूपन सुपुर्द कर दिया गया. ताकि सोमवार को उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. जबकि शेष अन्य वाहनों को बारी-बारी से तेल के लिए कूपन दिया गया. तेल भरवा कर सभी वाहनों को स्कूल परिसर में खड़ा किया गया है. इसके लिए कोषांग में लिपिक शंभू प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजीव रंजन, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार साह व सुभाष रंजन, लक्ष्मण चौधरी, राम प्रवेश आदि शामिल हैं. बतातें चलें कि निगम चुनाव के मद्देनजर कोषांग के जरिये लगभग 125 वाहनों का संचालन हो रहा है. इसमें 80 से अधिक वाहन पीठासीन पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए तथा लगभग 50 वाहन सरकारी पदाधिकारी के लिए प्रयोग हो रहा है.
BREAKING NEWS
वाहनों में तेल भर कर तैयार, आज होगा बूथ के लिए रवाना
फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में खड़ी वाहनें. – सुबह से होगी बूथों के लिए रवाना – सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को लेकर जायेगा बूथ के लिए संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के लिए गठित जिला वाहन कोषांग के निर्देश पर रविवार को सभी वाहनों में तेल(फ्यूल) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement