14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 24 को, 4662 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———— परीक्षा हॉल में मोबाइल एवं कैलकुलेटर के प्रयोग पर प्रतिबंध- केंद्राधीक्षकों ने मांगा 160 वीक्षक- परीक्षा केंद्र के पांच सौ मीटर की परिधि में लागू रहेगा धारा 144संवाददाता, देवघरझारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का आयोजन 24 मई को होगा. देवघर के 11 परीक्षा […]

फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ———— परीक्षा हॉल में मोबाइल एवं कैलकुलेटर के प्रयोग पर प्रतिबंध- केंद्राधीक्षकों ने मांगा 160 वीक्षक- परीक्षा केंद्र के पांच सौ मीटर की परिधि में लागू रहेगा धारा 144संवाददाता, देवघरझारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का आयोजन 24 मई को होगा. देवघर के 11 परीक्षा केंद्रों पर 4662 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए गुरुवार को सूचना भवन में सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता सहित सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहित की धारा 144 लागू किया गया. धारा 144 23 मई की रात्रि से 24 मई की संध्या 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों ने 162 वीक्षकों की मांग पदाधिकारियों से की. परीक्षा हॉल में मोबाइल एवं कैलकुलेटर का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सिविल एसडीओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शव यात्रा, अस्पताल, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी एवं परीक्षा केंद्र में कार्यरत कर्मियों पर धारा 144 प्रभावी नहीं होगा. बॉक्स के लिए : केंद्रवार अभ्यर्थियों की संख्याकेंद्रअभ्यर्थीएएस कॉलेज (कला प्रभाग) 214एएस कॉलेज (विज्ञान प्रभाग)444देवघर कॉलेज देवघर576देवसंघ नेशनल स्कूल504दीनबंधु हाइस्कूल देवघर336मातृ मंदिर गर्ल्स हाइस्कूल 384आरमित्रा +2 स्कूल देवघर558आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर492रमा देवी बाजला महिला कॉलेज 492रेड रोज स्कूल देवघर396एसकेपी विद्या विहार264

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें