17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मेयर प्रत्याशी का प्रचार वाहन दो दिन पूर्व छूटा थाने से!

संवाददाता, देवघरप्रचार-प्रसार के दौरान गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के बृजभान सिंह पथ से दो दिन पूर्व एक मेयर प्रत्याशी का प्रचार वाहन जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार उक्त प्रचार वाहन एक प्रशासनिक पदाधिकारी के आदेश पर नगर पुलिस ने जब्त का थाना लाया था. थाने में कुछ घंटे तक उक्त प्रचार वाहन […]

संवाददाता, देवघरप्रचार-प्रसार के दौरान गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के बृजभान सिंह पथ से दो दिन पूर्व एक मेयर प्रत्याशी का प्रचार वाहन जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार उक्त प्रचार वाहन एक प्रशासनिक पदाधिकारी के आदेश पर नगर पुलिस ने जब्त का थाना लाया था. थाने में कुछ घंटे तक उक्त प्रचार वाहन को जब्त कर रखा गया. बाद में कुछ घंटे बाद प्रशासनिक पदाधिकारी थाने में आये. फिर उनके आदेश पर पुलिस ने थाने से उक्त प्रचार वाहन को छोड़ दिया. इस संबंध में नगर पुलिस तो कुछ बताने से इनकार कर रही है. वहीं प्रशासनिक महकमा भी पूरे प्रकरण में कुछ बोलने से पीछे हट रही है. सूत्रों पर भरोसा करें तो 13 मई को गुप्त सूचना मिली थी कि कई वाहनों के काफिले के साथ एक मेयर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हैं. उनके काफिले के वाहनों में से एक का आदेश ही नहीं है. इस सूचना पर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ नगर थाने की पुलिस उस दिन बृजभान सिंह पथ में पहुंची. प्रत्याशी के प्रचार काफिले के वाहनों की कागजात जांच किया गया. जांच में तीन वाहनों के आदेश सहित कागजात दुरुस्त पाया गया. एक गाड़ी का आदेश ही नहीं था, जिसे जब्त कर थाना लाया गया था. बाद में उक्त वाहन थाने से छूट गया. इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने ऐसे किसी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें