फोटो सिटी में परिवहन कार्यालय का. संवाददाता, देवघर नवपदस्थापित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) मुकेश कुमार ने जिला परिवहन कार्यालय में अपना प्रभार ग्रहण तो कर लिया, लेकिन वे कब से देवघर जिले के कार्यों का निष्पादन करेंगे यह अब भी तय नहीं हो पाया है. दरअसल एमवीआइ श्री कुमार देवघर जिले के अलावा चार अन्य जिलों (धनबाद, बोकारो, गिरिडीह व जामताड़ा) के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं. चार दिन अलग-अलग जिला कार्यालय में बैठने के साथ देवघर परिवहन कार्यालय के भी कार्यों को देखना है. इस संबंध में एमवीआइ ने बताया कि उन्होंने देवघर जिला का प्रभार लेने के बाद अपनी समस्याओं से देवघर डीसी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है. वे पांच जिलों के लिए अलग-अलग दिन का रोस्टर तैयार कर रहे हैं. रोस्टर तैयार करने के बाद विधिवत जिला परिवहन कार्यालय का कामकाज देखेंगे. बतातें चलें कि इससे पूर्व के एमवीआइ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस कारण डीटीओ कार्यालय में 350 से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन तथा 300 से अधिक लाइसेंस का आवेदन लंबित हो गया है. एमवीआइ का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण नया लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड इश्यू नहीं हो पा रहा था. ऐसे में मुख्यालय ने बीमार एमवीआइ की जगह मुकेश कुमार को देवघर जिले का प्रभार सौंपा है.
BREAKING NEWS
रोस्टर क्लियर होने के बाद देवघर कार्यालय में भी बैठेंगे एमवीआइ
फोटो सिटी में परिवहन कार्यालय का. संवाददाता, देवघर नवपदस्थापित मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) मुकेश कुमार ने जिला परिवहन कार्यालय में अपना प्रभार ग्रहण तो कर लिया, लेकिन वे कब से देवघर जिले के कार्यों का निष्पादन करेंगे यह अब भी तय नहीं हो पाया है. दरअसल एमवीआइ श्री कुमार देवघर जिले के अलावा चार अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement