सारठ बाजार : थाना क्षेत्र के जमुआसोल पंचायत के गोपलारायडीह निवासी ओलोंदो सोरेन ने गांव के ही कुछ लोगों पर भतीजी की शादी में आये बरात को गांव घुसने नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही कुछ लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
आवेदन देकर लगायी गुहार : आवेदन में ओलोंदो ने कहा कि उसके भाई सहदेव सोरेन की पुत्री की शादी के मौके पर बुधवार दिन के 11 बजे चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया-नवाडीह से आयी बरात बुधवार को दिन के करीब 11 बजे गांव पहुंची. इसी दौरान गांव के नंदलाल सोरेन, जिलधोरी सोरेन, मोहन मरांडी, जोलेश्वर किस्कू, टुमका टुडू आदि लाठी-डंडा लेकर बरात को गांव घुसने नहीं दिया. वहीं बज रहे बाजे को भी बंद करा दिया. लोगों ने चुपचाप गांव के बाहर बैठने की बात कही. वरना मारने की भी धमकी दी.
नहीं सुनी विनती
ओलोंदो ने कहा कि उनके व भाई द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी लोगों ने उनकी गुहार नहीं सुनी. यहां तक कि बराती को पानी तक भी नहीं पिलाने दिया. मामले की गंभीरता देख पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक बराती गांव के बाहर ही ठहरी हुई थी.
थाना प्रभारी पहुंचे, नहीं माने ग्रामीण
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी व एएसआइ नरेंद्र कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. मगर, ग्रामीण बरात को गांव में घुसने नहीं देने पर अड़े रहे. पुलिस ने इसकी सूचना मुखिया के पति सुनील टुडू को दी. सुनील के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके साथ र्दुव्यवहार किया. फिर सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर असफल रहे. इधर, समाचार लिखे जाने तक देर रात तक पुलिस गांव में ही मौजूद रही. ग्रामीण किसी भी हालत में बरात को गांव में घुसने नहीं देना चाह रहे थे.