14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी कैसे होगा निष्पक्ष निगम चुनाव

देवघर: शहरी स्थानीय निकाय देवघर नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी है. वार्ड संख्या आठ स्थित दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के सैकड़ों मतदाताओं का वार्ड बदल दिया गया है. दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के मतदाता वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से परेशान है. यही नहीं कई परिवार ऐसे हैं […]

देवघर: शहरी स्थानीय निकाय देवघर नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी है. वार्ड संख्या आठ स्थित दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के सैकड़ों मतदाताओं का वार्ड बदल दिया गया है. दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के मतदाता वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से परेशान है.

यही नहीं कई परिवार ऐसे हैं जिनके कुछ सदस्यों का नाम वार्ड संख्या आठ में तो कुछ का नाम वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में दर्ज है. कई ऐसे आइएएस, आइपीएस अधिकारी का देवघर से वर्षो पहले तबादला हो गया है. फिर भी अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ की शिकायत करने वाले सैकड़ों मतदाता हैं. मतदाता नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि हम सभी दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के स्थायी निवासी हैं. पूर्व में यह क्षेत्र वार्ड संख्या तीन में पड़ता था.

लेकिन, यहां के मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 12 के मतदाता सूची में दर्ज हो गया था. नये परिसीमन में मेरा मुहल्ला वार्ड संख्या आठ में शामिल किया गया. मतदाता सूची में संशोधन के बाद हमलोगों का नाम नये वोटर लिस्ट में शामिल किया गया. परिसीमन के आधार पर हमलोगों का मतदान केंद्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कचहरी परिसर (पूर्वी भाग) निर्धारित है. लेकिन, एक मई को जानकारी मिली की मुहल्लावासियों का नाम वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया. मतदाता सूची का मिलान करने के बाद नाम संशोधन के लिए अंचलाधिकारी देवघर से अनुरोध किया. लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है.

आपत्तियों पर जांच के बाद होगा निर्णय
देवघर सीओ शैलेश कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट के प्रारुप प्रकाशन के बाद निर्धारित समय पर कुछ आपत्तियां आयी थी. निर्धारित जिसे जांच के बाद निष्पादित कर दिया गया. फाइनल प्रकाशन के बाद जो गड़बड़ियां है, उसके लिए जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई होगी. वोटर लिस्ट में गुगलीडीह समेत कुछ अन्य क्षेत्रों के लोगों की आपत्तियां आयी है. इसकी जांच के बाद ही उचित निर्णय होगा. जांच के बाद सुधार के लिए पुन: निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन लेना पड़ेगा. चूंकि आपत्तियों की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अब आयोग के निर्देशानुसार ही वोटर लिस्ट में कुछ कार्य हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें