यही नहीं कई परिवार ऐसे हैं जिनके कुछ सदस्यों का नाम वार्ड संख्या आठ में तो कुछ का नाम वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में दर्ज है. कई ऐसे आइएएस, आइपीएस अधिकारी का देवघर से वर्षो पहले तबादला हो गया है. फिर भी अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ की शिकायत करने वाले सैकड़ों मतदाता हैं. मतदाता नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि हम सभी दुर्गाबाड़ी बेलाबगान के स्थायी निवासी हैं. पूर्व में यह क्षेत्र वार्ड संख्या तीन में पड़ता था.
लेकिन, यहां के मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 12 के मतदाता सूची में दर्ज हो गया था. नये परिसीमन में मेरा मुहल्ला वार्ड संख्या आठ में शामिल किया गया. मतदाता सूची में संशोधन के बाद हमलोगों का नाम नये वोटर लिस्ट में शामिल किया गया. परिसीमन के आधार पर हमलोगों का मतदान केंद्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कचहरी परिसर (पूर्वी भाग) निर्धारित है. लेकिन, एक मई को जानकारी मिली की मुहल्लावासियों का नाम वार्ड संख्या नौ के मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया. मतदाता सूची का मिलान करने के बाद नाम संशोधन के लिए अंचलाधिकारी देवघर से अनुरोध किया. लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही है.