फोटो सदर अस्पताल की – कैप्सन : हरी झंडी दिखा दवा वितरकों को सदर अस्पताल से रवाना करते सीएस डॉ डी कामत व एसडीओ जेजे सामंता. संवाददाता, देवघर तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में दवा खिलाने वाले दल को रवाना किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत व अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने हरी झंडी दिखाकर दवा वितरकों को जिले के सभी प्रखंडों, वार्डों, मुहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा खिलाये जाने को लेकर रवाना किया गया. इस अवसर पर सीएस ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत जिले में तकरीबन 15 लाख से ज्यादा लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ-साथ सात मई से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इसके लिए विभागीय चिकित्सक व कर्मी काम करेंगे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया से आपका जीवन खासा प्रभावित हो जाता है. देश में फाइलेरिया से प्रभावित होने वाले हरिद्वार समेत देश के पांच सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले शहरों में हमारा देवघर भी शामिल हैं. इसलिए संवेदनशील व जवाबदेही के साथ दवा स्वयं खाने व परिजनों को खिलाये जाने का प्रयास करें. मौके पर डीएस जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ डॉ सोबान मुर्मू, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ डी तिवारी, डॉ प्रभात रंजंन, डॉ एनएल पंडित, डॉ एहसान तौहीद, डॉ गणेश यादव सेमत काफी संख्या में सदर अस्पताल के एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत खिलायी गयी दवा
फोटो सदर अस्पताल की – कैप्सन : हरी झंडी दिखा दवा वितरकों को सदर अस्पताल से रवाना करते सीएस डॉ डी कामत व एसडीओ जेजे सामंता. संवाददाता, देवघर तीन दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में दवा खिलाने वाले दल को रवाना किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement