फोटो : अमरनाथ में सोलखामारनी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के सोलखामारनी गांव में बराती वाहन में शामिल दूल्हा सुरेंद्र यादव का भाई बिनोद यादव का शव रविवार रात ही गांव पहुंच गया. शादी के घर में नयी दुल्हन के बजाय दूल्हे के भाई का शव पहुंचते ही पूरे गांव में चीत्कार गूंज उठा. बिनोद की पत्नी सुनिता देवी बेहोश हो गयी व रह-रहकर उसकी हालत बिगड़ रही थी. बिनोद का तीन वर्षीय सागर व एक वर्षीय पुत्री शीला है. बिनोद की मां रुकिया देवी की भी हालत बिगड़ रही थी. गांव के इस गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. पूरे गांव के लोग रात भर जगे रहे गये. दूल्हा सुरेंद्र यादव के घर में कोई पुरुष नहीं था. सुरेंद्र खुद पटना में भरती है. उसके साथ बड़े भाई नरेश यादव भी साथ में पटना में है. पिता की मृत्यु तो वर्षों पहले हो चुकी थी. इसलिए गांव वालों ने ही सोमवार सुबह मटियारा नदी के घाट में बिनोद का दाह संस्कार किया. बिनोद के रिश्ते में चाचा लगने वाले भागीरथ यादव ने मुखाग्नि दी. सोमवार की सुबह नागपुर, शिवनगर, बाबूपुर, नवाडीह, श्रीरामपुर समे आसपास के कई गांवों से लोगों की भीड़ मृतक के घर में लग गयी थी.पत्नी को मायका भेजा गयाबिनोद की पत्नी सुनिता को होश आने के बाद उसे सारवां प्रखंड के बलीडीह गांव स्थित मायके भेज दिया गया. सुनिता का भाई उसे अपने साथ ले गये. चूंकि ससुराल में कोई नहीं रह गया था. बिनोद की मां रुकिया देवी भी सोमवार को पटना चली गयी. दोपहर में दाह संस्कार से लौटने के बाद भी बिनोद के घर के पास पूरे गंव के लोग मातम में थे.
BREAKING NEWS
शादी के घर में दूल्हे के भाई का शव पहुंचते ही चीत्कार से दहला गांव
फोटो : अमरनाथ में सोलखामारनी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के सोलखामारनी गांव में बराती वाहन में शामिल दूल्हा सुरेंद्र यादव का भाई बिनोद यादव का शव रविवार रात ही गांव पहुंच गया. शादी के घर में नयी दुल्हन के बजाय दूल्हे के भाई का शव पहुंचते ही पूरे गांव में चीत्कार गूंज उठा. बिनोद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement