फोटो : एक्सीडेंट में सोलखामारनी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के सोलखामारनी (शिवनगर) गांव से सुरेंद्र यादव की बरात शनिवार रात नौ बजे जसीडीह के अंधरीगादर गांव गयी थी. रविवार को नयी दुल्हन के स्वागत की तैयारी खूब हुई थी. घर के आंगन में नयी दुल्हन की स्वागत में कोहवर बनाया गया था. दुल्हन को परछने के लिए कई सामग्री जुटायी गयी थी. आंगन में मड़वा को सजाया गया था.अंधरीगादर से दुल्हन की विदाई की सूचना परिजनों को फोन पर मिल चुकी थी. घर की महिलाओं में काफी चहल-पहल व खुशी का माहौल था. गीत-संगीत चल रहा था. इसी बीच अचानक सुरेंद्र के चचेरे भाई के फोन पर सूचना आया कि दुल्हन लेकर लौट रही स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गांव के कुछ लोग बाइक से घटना स्थल तक पहुंच गये. धीरे-धीरे बात घर की महिलाओं तक पहुंच गयी. पल भर में शादी के घर में गीत-संगीत चित्कार का रूप ले लिया. घर में पुरुष तो नहीं थे, महिलाएं रोती-बिलखती रह गयी. पल भर में पूरे खुशी का माहौल गम में बदल गया.सुरेंद्र की बहन व भाभी हुई को संभालने में जुटी महिलाएंइस घटना में दूल्हा सुरेंद्र यादव का भाई बिनोद यादव व बहनोई पांडु महतो की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सुरेंद्र की बहन व भाभी अचेत हो गयी. दोनों बार-बार अपने पति के पास जाने की जिद कर रही थी. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बिनोद के दो बच्चे सागर (3) व शीला (2) है. जबकि पांडु को चार बच्चे हैं. पांडु की पत्नी रोते हुए कहती है कि अगर अब हम अपने ससुराल में क्या जवाब देंगे. पांडु के पुत्र भी पिता की याद में बिलख रहा है. दोनों को संभालने में घर के अन्य लोग लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
धरी रह गयी दुल्हन की स्वागत की तैयारी
फोटो : एक्सीडेंट में सोलखामारनी के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के सोलखामारनी (शिवनगर) गांव से सुरेंद्र यादव की बरात शनिवार रात नौ बजे जसीडीह के अंधरीगादर गांव गयी थी. रविवार को नयी दुल्हन के स्वागत की तैयारी खूब हुई थी. घर के आंगन में नयी दुल्हन की स्वागत में कोहवर बनाया गया था. दुल्हन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement