मौके पर संघ के अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि उपायुक्त के आदेश पर डीइओ द्वारा जांच में फीस में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी पायी गयी. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा गुप्त रूप से अभिभावक संघ का गठन किया गया है.
जिसका अभिभावक संघ विरोध करती है. प्रमोद विद्यार्थी ने कहा कि पूर्व सांसद द्वारा दिये गये बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद को स्थानीय अभिभावक का साथ देना चाहिए. बैठक में राशीद खान, शेखर कुमार, खुर्शीद आलम, अनिल कुमार, आदील रशीद, अंसार अली, संजय मुमरू, साधन दा, पन्ना राय, पंकज सिंह, निरंजन गुप्ता, सरोज मोदी, रामप्रवेश यादव, राजीव केशरी, सकील जमाल आदि मौजूद थे.