देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में झारखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाया है. सांसद ने कहा कि मुंबई व दिल्ली में रेप होता है तो संसद में हंगामा होता है.
लेकिन जसीडीह पुलिस लाइन में दो नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप हुआ, हजारीबाग में पुलिस वाले के बेटे ने ही बलात्कार किया. लातेहार में महिला पुलिस के साथ गैंग रेप, पाकुड़ में आदिवासी युवतियों के साथ गैंग रेप की घटनाएं हुई लेकिन झारखंड की सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल रही है.
जसीडीह गैंग रेप और पाकुड़ एसपी की हत्या तो राष्ट्रपति शासन में हुए हैं. राष्ट्रपति शासन में जसीडीह गैंग रेप व मर्डर की सीबीआइ जांच की अनुशंसा हुई लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. चूंकि राष्ट्रपति शासन के दौरान भी झारखंड में बड़ी घटनाएं हुई है इसलिए केंद्र सरकार इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती है. झारखंड में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है.
सांसद ने कहा कि केंद्र अविलंब हस्तक्षेप करे और राज्य सरकार को सकरुलर जारी करे. राज्य सरकार अविलंब उच्चस्तरीय बैठक बुलाये. जिसमें आतंकवाद, नक्सलवाद, बलात्कार, मर्डर जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बने.