देवघर: ध्रुव नारायण परिहस्त व सुनील कुमार पर निगरानी व सीबीआइ ने भी प्राथमिकी दर्ज की है. देवघर भूमि घोटाले से जुड़े कांड में ध्रुव परिहस्त व सुनील कुमार नामजद आरोपित बनाये गये हैं. शुरुआत में तो निगरानी की टीम घोटाले से जुड़े जमीन की जांच करने स्थल तक भी गयी थी. दोनों पर अभी सीबीआइ जांच जारी है. इस मामले में सीबीआइ की टीम ने पिछले दिनों देवघर मंडल कारा में ध्रुव परिहस्त व सुनील से घंटो पूछताछ की थी.
सीबीआइ देवघर भूमि घोटाले से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट भी हाइकोर्ट को सौंप चुकी है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने अभिलेखागार चोरी कांड को भी अपने जांच के दायरे में लायी है. इसी आधार पर कई बार सीबीआइ की टीम अभिलेखागार भी पहुंचकर जांच कर चुकी है. ध्रुव व सुनील कुमार के साथ-साथ देवघर भूमि घोटाला में 29 लोग आरोपित बनाये गये हैं. इसमें अफसर व जमीन कारोबारी है.
सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज करते ही देवघर व रांची से पटना तक 54 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. सीबीआइ जांच का भी 13 माह पूरा हो चुका है. बताया जाता है कि अब सीबीआइ भी अंतिम चरण अपनी जांच कर रही है.