देवघर: पुलिस-प्रशासन ने मुकेश सिंह व सोनू शर्मा हत्याकांड की जांच के लिये दंडाधिकारी प्रशिक्षु आइएस भुवनेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संयुक्त जांच कमेटी 26 व 29 अगस्त को अखबारों में छपी खबर की जांच कर रही है. यह जांच कमेटी एसपी के प्रतिवेदन पर डीसी द्वारा गठित की गयी है. कमेटी में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी शामिल हैं. दोनों जांच अधिकारी मंगलवार व बुधवार को स्थल निरीक्षण के साथ-साथ मृतक के घर व ससुराल भी गये. जहां स्थानीय लोगों व क्षेत्र के पार्षद से भी पूछताछ की. बाद में जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवानों से भी पूछताछ की.
मजिस्ट्रेट व परिजनों से पूछताछ होना बाकी
विभागीय सूत्रों की मानें तो जांच अभी भी अधूरी है. जांच में अब भी दो से तीन दिन लग सकते हैं. क्योंकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बतौर दंडाधिकारी बीडीओ प्यारेलाल से पूछताछ होना बाकी है. साथ ही कई अन्य जनप्रतिनिधियों व मृतक के सभी परिजनों से भी पूछताछ होनी शेष है. चूंकि दो दिनों बाद मृतक का दशकर्म व श्रद्ध कर्म होना है. इसलिए परिजन कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. इससे पूर्व देर शाम तक जांच रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपी जानी थी. कॉपी एसपी को सौंपनी थी. जबकि जांच पूरी नहीं हो सकी है. ज्ञात हो 28 व 29 अगस्त के अखबारों में छपी रिपोर्ट के मद्देनजर जांच कमेटी का गठन किया गया है.
नये मामले में जांच नहीं हो रही है
प्रशासनिक स्तर पर घटना के बाद दो अलग-अलग तिथियों के अखबारों में छपी खबर की जांच को लेकर ध्यान केंद्रित किया गया है. मगर अफसोस की बात है कि नये मामले (न्यूज चैनलों में दिखाये गये घटना की लाइव तसवीर के साथ दिखाये गये समाचार) व परिजनों द्वारा पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सौंपे गये घटना से संबंधित सीडी की जांच नहीं हो रही है. जबकि इसकी जांच होने पर तसवीर पूरी तरह से साफ हो सकती है. मगर जांच किस बिंदु पर हो रही है, यह स्पष्ट नहीं जान पड़ता. इस जांच से आरोपित पकड़े जा सकते हैं कि नहीं, यह भी लोगों को समझ में नहीं आ रहा है.