10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकार के आने में देरी, मूर्ति बनने की तिथि बढ़ी

-18 मार्च को मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा से हो चुकी है प्रथम राउंड की बात-काम देखने के बाद मिल सकती है अन्य प्रतिमा बनाने का ऑर्डरसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर स्थित मां काली की प्रतिमा जल्द बदलनेवाली है. ओडि़सा राज्य अंतर्गत बालेश्वर के प्रसिद्ध कलाकार अनूप कुमार बारीक व गोलक पात्रा मां की […]

-18 मार्च को मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा से हो चुकी है प्रथम राउंड की बात-काम देखने के बाद मिल सकती है अन्य प्रतिमा बनाने का ऑर्डरसंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर परिसर स्थित मां काली की प्रतिमा जल्द बदलनेवाली है. ओडि़सा राज्य अंतर्गत बालेश्वर के प्रसिद्ध कलाकार अनूप कुमार बारीक व गोलक पात्रा मां की प्रतिमा बनायेंगे. दोनों को प्रबंधन बोर्ड की ओर से फाइनल बात करने के लिए 26 अप्रैल तक आने को कहा गया था. लेकिन टिकट आरक्षण नहीं मिलने से मामला फंसता दिख रहा है. इसको लेकर प्रबंधन बोर्ड के वरीय सदस्य सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा से 18 अप्रैल को मंदिर प्रशासनिक भवन में मिले थे. पहले राउंड की बात भी सकारात्मक हुई थी. कलाकार द्वय ने प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए चार महीने का समय मांगा था. इस संबंध में अनूप कुमार बारीक ने बताया कि ओडि़सा से देवघर आने के लिए ट्रेन में सीट फुल है. उन्हें आरक्षित सीट नहीं मिल रही है. इससे इस माह के अंत तक आने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वह 30 अप्रैल को देवघर आयेंगे. विदित हो कि मां काली की प्रतिमा असली ग्रेनाइट से बनेगी. कलाकार को संबंधित आकृति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल काली मां की प्रतिमा बनायेंगे. काम की सुंदरता को देखने के बाद मंदिर परिसर की अन्य प्रतिमाओं के लिए बनवाने पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें