14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का सख्ती से करवायें अनुपालन : डीसी

देवघर: राज्य की अधिसूचना के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने अधिसूचना जारी कर दी है. 36 वार्ड और एक मेयर पद के लिए 1 लाख 41 हजार 111 वोटर वोट करेंगे. 25 को वोटर की संख्या की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. उक्त जानकारी समाहरणालय सम्मेलन कक्ष […]

देवघर: राज्य की अधिसूचना के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने अधिसूचना जारी कर दी है. 36 वार्ड और एक मेयर पद के लिए 1 लाख 41 हजार 111 वोटर वोट करेंगे. 25 को वोटर की संख्या की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. उक्त जानकारी समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में डीसी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों ने काम करना शुरू कर दिया है. अधिसूचना के जारी होते ही निगम क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. निगम की सारी नयी निविदा और जो काम अभी शुरू नहीं हुए हैं. अब चुनाव परिणाम तक स्थगित रहेंगे.

इस बार भी होगा नोटा बटन
लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निगम चुनाव में भी इस बार नोटा बटन रहेगा. जिस वोटर को कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है. वे नोटा का प्रयोग कर सकते हैं. डीसी ने बताया कि चुनाव में तकरीबन 2016 से अधिक इवीएम का उपयोग होगा. इसके लिए चुनाव आयोग से स्वीकृति मांगी गयी है.
बीएलओ घर-घर पहुंचायेंगे वोटर स्लिप
उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों की तरह निगम चुनाव में भी बीएलओ घर-घर वोटर स्लिप पहुंचायेंगे. ताकि वोटरों को अपना वार्ड और बूथ खोजने में परेशानी न हो. इससे लोगों को वोट करने में आसानी होगी.
मेयर का नॉमिनेशन नया डीटीओ ऑफिस में
डीसी ने बताया कि मेयर पद के लिए नॉमिनेशन नये डीटीओ कार्यालय में लिया जायेगा जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए तीन आरओ बनाये गये हैं. वार्ड का नामंकन एसडीओ कार्यालय के विभिन्न चेंबरों में होगा. इसमें देवघर एसडीओ, जिला भू अजर्न पदाधिकारी और सीओ देवीपुर आरओ बनाये गये हैं. शामिल हैं.
इस अवसर पर एसपी पी मुरुगन, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, एसडीओ जय ज्योति सामंता, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें