17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आया ममता वाहन घर में कराना पड़ा प्रसव

सोनारायठाढ़ी: संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. इसके लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं. वहीं दूसरी ओर समुचित व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. ऐसा ही एक […]

सोनारायठाढ़ी: संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. इसके लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम चलाये जाते हैं. वहीं दूसरी ओर समुचित व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. ऐसा ही एक मामला प्रखंड के ठाढ़ीलपरा पंचायत अंतर्गत कल्होड़िया गांव में सामने आया है.

इस गांव के पांचु दास की पत्नी भुटकी देवी प्रसव पीड़ा से कराहती रही, लेकिन घटों बाद भी ममता वाहन नहीं पहुंचा. इस कारण मजबूरन घर में ही प्रसव कराना पड़ा. शनिवार की रात करीब एक बजे भुटकी देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद पांचु दास ने ममता वाहन के लिए गांव के सहिया साथी जितनी देवी से संपर्क किया. जितनी देवी ने कहा कि ममता वाहन मालिक हड़ताल पर हैं.

इसके बाद उन्होंने पंचायत के मुखिया मनोज यादव को जानकारी दी. मुखिया ने सारवां पीएचसी को फोन किया तो पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोई व्यवस्था करके सारवां ले आइए, तब गर्भवती का इलाज होगा. पांचु दास ने आसपास के लोगों से संपर्क किया, लेकिन शादी का मौसम होने के चलते वाहन नहीं मिला. मजबूरन एक निजी चिकित्सक को बुलाकर घर लाया. चिकित्सक ने अपने अनुसार गर्भवती महिला का इलाज किया. इसके बाद रविवार दोपहर करीब 3:15 बजे भुटकी देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया. मुखिया मनोज यादव ने बताया कि ममता वाहन नहीं आने पर गर्भवती महिला को 30 किलोमिटर दूर सारवां ले जाना काफी मुश्किल होता है. भुटकी देवी के साथ भी शनिवार की रात ऐसी स्थिति बन गयी थी कि कहीं प्राइवेट वाहन नहीं मिलने के कारण मजबूरन घर पर ही प्रसव कराना पड़ा. भुटकी देवी स्वस्थ्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें