तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम -आइसीयू के लिए भी मशीन देगा भेल : जीएमप्रतिनिधि,जसीडीह भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स ने सरस कुंज के लिए रेड क्रास सोसाइटी को एयर कंडीशन एंबुलेंस सुपूर्द किया. भेल के जीएम संजय सिन्हा ने सांसद निशिकांत दूबे को चाबी सौंपी. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज भेल कंपनी, वाराणसी ने जो एंबुलेंस प्रदान किया वह सीएसआर के तहत ही दिया गया. कोयला का खान संताल में है. लेकिन सबसे अधिक संसाधन रहते हुए संताल परगना में सबसे अघिक टीवी के मरीज व गरीबी है. जिंदगी जीने के लिए जो सुविधा(चिकित्सा) होनी चाहिए नहीं है. भेल के जीएम संजय सिन्हा ने कहा कि सीएसआर के तहत पचास लाख रुपये तक सुविधा मुहैया करायी जा सकती है. पचास में पांच लाख एंबुलेंस के लिए दिया गया है और प्रक्रिया पूरी करके भेजा जाये तो आइसीयू के लिए आवश्यक मशीन भी देवघर को मुहैया करा दिया जायेगा. इस अवसर पर विधायक नारायण दास, व राजेश राजपाल ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन रामसेवक गुंजन ने किया. कार्यक्रम में सोसाइटी के उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, नरेंद्र झा,रामनाथ शर्मा,डा दिग्विजय भारद्वाज,देवता पांडेय, मधु कुमारी,विपिन, राकेश रंजन, मिश्रा,सुबोध दूबे आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भेल ने रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया एंबुलेंस
तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम -आइसीयू के लिए भी मशीन देगा भेल : जीएमप्रतिनिधि,जसीडीह भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स ने सरस कुंज के लिए रेड क्रास सोसाइटी को एयर कंडीशन एंबुलेंस सुपूर्द किया. भेल के जीएम संजय सिन्हा ने सांसद निशिकांत दूबे को चाबी सौंपी. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज भेल कंपनी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement