देवघर : आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस साक्ष्य संकलन कर रही है. उक्त बातें एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कांड सुपरविजन स्टेज में है. स्वयं नजर बनाये हैं.
दो टीम इस मामले के बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी व पहचान कर रही है. घटना के बाद से जो परिस्थिति आयी है, उसका सत्यापन कराया जा रहा है. अब भी रोहिणी व आसपास के गांवों में पुलिस कैंप कर रही है. लगातार पुलिस की गश्त चालू है.
अब उस इलाके में शांति बहाल है. एसपी ने कहा रोहिणी इलाके के ग्रामीणों द्वारा लाल बोलेरो की चर्चा अफवाह है. आमलोगों के बीच से जो भी बातें उभर कर सामने आ रही है. पुलिस लगातार उसका सत्यापन भी कर रही है. उस इलाके से 15-20 दिनों के दौरान जो भी सूचना आयी.
पुलिस साथ–साथ सत्यापन करती गयी. कहीं कुछ नहीं मिला. कांड का अनुसंधान जारी है. जो भी दोषी होंगे, वे नहीं बचेंगे. पुलिस पर्याप्त साक्ष्य लाकर उन सबके खिलाफ चाजर्सीट देगी.