11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य परियोजना निदेशक ने किया स्कूलों एवं ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण

– कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहनपुर में पंद्रह दिनों के अंदर पोशाक वितरण करें- स्कूलों में पुस्तकों का स्टॉक नहीं करें. बल्कि छात्रों के बीच इसका समय पर वितरण करें- प्रखंड के पदाधिकारियों को लगी फटकारसंवाददाता, देवघर विद्यालय चलें-चलाएं अभियान कार्यक्रम का अनुश्रवण के लिए राज्य परियोजना निदेशक हंस राज सिंह एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी […]

– कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहनपुर में पंद्रह दिनों के अंदर पोशाक वितरण करें- स्कूलों में पुस्तकों का स्टॉक नहीं करें. बल्कि छात्रों के बीच इसका समय पर वितरण करें- प्रखंड के पदाधिकारियों को लगी फटकारसंवाददाता, देवघर विद्यालय चलें-चलाएं अभियान कार्यक्रम का अनुश्रवण के लिए राज्य परियोजना निदेशक हंस राज सिंह एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद सिन्हा देवघर पहुंचे. मोहनपुर प्रखंड स्थित प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल घोरमारा का निरीक्षण के साथ-साथ ट्रेनिंग कॉलेज, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं ब्लॉक रिसोर्स सेंटर का जायजा लिया. ट्रेनिंग कॉलेज घोरमारा में प्रतिनियुक्त पांच शिक्षकों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 15 दिनों के अंदर छात्रों के बीच पोशाक वितरण का आदेश दिया. प्राइमरी स्कूल घोरमारा में पुस्तकों का स्टॉक उपलब्ध था. लेकिन, बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया था. मिडिल स्कूल घोरमारा का शौचालय जीर्ण-शीर्ण होने के साथ-साथ बंद मिला. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड के पदाधिकारियों का क्लास लगाया. राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि विद्यालय चलें-चालएं अभियान की सफलता सबों के सामूहिक प्रयास से ही संभव है. इसलिए अभियान कार्यक्रम पर सबों को विशेष फोकस रखें. राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत निर्धारित छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को सामूहिक प्रयास से नामांकन करना एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना बच्चों का मौलिक अधिकार है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत योजनाबद्ध तरीके से काम करें. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता, प्रभारी एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल, बीइइओ तरुण कुमार, एपीओ सतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें