फोटो सुभाष के फोल्डर में – सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पांचवां दिन-उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़-डांडिया कर मनाया जश्नसंवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण दया के सागर हैं. वह सब पर दया करते हैं. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान की नजर में सभी समान हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने शकटासुर, बकासुर, धेनुका सुर आदि अनेकों असूरों को मर कर उद्धार किया. वृंदावन में भी कालियानाग का मर्दन किया. उन्होंने पूतना जैसी राक्षसी को भी सद्गति दी. हमारे प्रभु कृपालु व दयालु हैं. भगवान ने कई लीलाएं की. इस अवसर पर छप्पन भोग लगाया गया तथा दही-मटकी की लूट हुई. भक्तों ने डांडिया नृत्य कर एक-दूसरे को बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, उषा टिबड़ेवाल, सीमा अग्रवाल, गायत्री सिंघानियां, किरण सुल्तानियां, शारदा, प्रेमलता गुटगुटिया, मुरारी गुटगुटिया, राधा देवी, अनिता छावछरिया, सरला अग्रवाल, सविता सुल्तानियां, रेखा सौंथालिया, श्याम सुंदर सौंथालिया, शंभु चौधरी, राज कुमार सिंघानियां, सचिन सुल्तानियां, मुरारी सर्राफ, सुनील अग्रवाल, रामोतार भोपालपुरिया, राज कुमार ड्रोलिया, सुरेंद्र छावछरिया, संतोष सुल्तानियां, गोविंद राम आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
भगवान की नजर में सभी समान हैं : विवेक महाराज
फोटो सुभाष के फोल्डर में – सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का पांचवां दिन-उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़-डांडिया कर मनाया जश्नसंवाददाता, देवघरभगवान श्रीकृष्ण दया के सागर हैं. वह सब पर दया करते हैं. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में सोमवार को सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement