17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा लीगल वोलेंटियर को दिया गया प्रशिक्षण

– फोटो है….सुभाष के फोल्डर में..————- कैप्सन- न्याय सदन में उपस्थित पीएलवी व प्रशिक्षण देते अधिकारी.विधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन देवघर में पारा लीगल वोलेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण था जिसमें पारा लीगल वोलेंटियर(पीएलवी) को कार्यप्रणाली तथा कानूनी प्रावधानों की बारीकी से जानकारी दी […]

– फोटो है….सुभाष के फोल्डर में..————- कैप्सन- न्याय सदन में उपस्थित पीएलवी व प्रशिक्षण देते अधिकारी.विधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन देवघर में पारा लीगल वोलेंटियर को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण था जिसमें पारा लीगल वोलेंटियर(पीएलवी) को कार्यप्रणाली तथा कानूनी प्रावधानों की बारीकी से जानकारी दी गयी. करीब एक सौ पीएलवी इसमें शामिल हुए जो जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये थे. सत्र का आरंभ फैमिली जज घनश्याम मल्लिक ने किया. उन्होंने विवादों को जमीनी स्तर से निबटारा करने के गुर बताया. पश्चात अवर न्यायाधीश रवि रंजन ने जुबेनाइल एक्ट के बारे में बताया, जबकि एसडीओ जय ज्योति सामंता ने रेवेन्यू मामलों की प्रकृति की सामान्य जानकारी दी. सरकार की ओर से चलायी गयी लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम, जन शिकायत कोषांग, आपदा प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी. सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने पीएलवी को जनहितार्थ कार्य करने में तत्परता दिखाने की बात कही. शिविर में कई एडवोकेट, मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य व अन्य लोग शामिल हुए.————-उर्दू मवि देवघर में कानूनी शिविर आजदेवघर. उर्दू मध्य विद्यालय देवघर (मदरसा) परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन 19 अप्रैल को किया जायेगा. यह शिविर दिन के 11.30 बजे से आयोजित होगा. इसमें प्राधिकार के सचिव के अलावा कई अधिवक्ता शामिल होंगे और कानूनी जानकारी देंगे. इसकी तैयारी स्कूल प्रबंधन की ओर से कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें