देवघर: खादी भंडार परिसर में रहने वाली नाबालिग सातवीं वर्ग की छात्र सितारा (काल्पनिक नाम) के साथ गैंग रेप के काराधीन आरोपित अशोक राय को महिला थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए 48 घंटे की रिमांड पर लिया है.
न्यायालय से आइओ प्रफुल्लित कुजूर ने तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन सीजेएम कोर्ट में दी थी. सुनवाई के बाद सीजेएम वीणा मिश्र ने दो दिनों के लिए रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया.
रिमांड पर लेने के पूर्व आरोपित का मेडिकल जांच कराने व पूछताछ के बाद पुन: मेडिकल चेकअप करा कर कोर्ट में प्रस्तुत कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद ही पुन: आरोपित को कारा भेजने का आदेश दिया. आरोपित से महिला थाना प्रभारी कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. संभावना है कि रिमांड अवधि में आरोपित कुछ महत्वपूर्ण राज का खुलासा कर सकता है.