फोटो सिटी के वार्ता में(देवेंद्र यादव व गौतम प्रसाद)देवघर. स्कूल प्रबंधनों की ओर से रि-एडमिशन के नाम से दोबारा फीस लिये जाने को लेकर शहरवासी व अभिभावकों में खासी नाराजगी है. इस संबंध में सभी लोग अपने-अपने तरीके से विचार दे रहे हैं. प्रस्तुत है लोगों के विचार के अंश : – रि-एडमिशन फीस बिल्कुल गलत है : देवेंद्र स्कूल प्रबंधनों की ओर से रि-एडमिशन फीस के नाम पर लिया जा रही पैसा बिल्कुल गैर जरूरी है. आम जनता इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इस पर प्रशासन को अंयकुश लगाना चाहिेये. खुद मुख्यमंत्री इस मामले में कड़ा रूख अपनाते हुए सभी डीसी को निर्देश दिया है कि दोबारा फीस लेने के मामले की जांच करें. बावजूद विभिन्न बहानों से ली जा रही राशि गलत है. – देवेंद्र यादव, चांदपुर निवासी. …………………………………..प्रशासन फौरन रोक लगाये : गौतम स्कूल प्रबंधन लोगों पर रि-एडमिशन के नाम पर ज्यादती कर रही है. प्रशासन को इस मामले में गंभीर होना चाहिये. यदि यह एक -दो लोगों की समस्या होती तो कोई मसला नहीं था. मगर अधिकांश लोगों के साथ यह समस्या है. सभी लोग किसी न किसी बहाने स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से प्रभावित हुये हैं. इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिये. – गौतम प्रसाद, व्यवसायी. ………………………………….
फीस बढ़ोतरी के मामले में लोगों की प्रतिक्रिया
फोटो सिटी के वार्ता में(देवेंद्र यादव व गौतम प्रसाद)देवघर. स्कूल प्रबंधनों की ओर से रि-एडमिशन के नाम से दोबारा फीस लिये जाने को लेकर शहरवासी व अभिभावकों में खासी नाराजगी है. इस संबंध में सभी लोग अपने-अपने तरीके से विचार दे रहे हैं. प्रस्तुत है लोगों के विचार के अंश : – रि-एडमिशन फीस बिल्कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement