देवघर: नगर थानांतर्गत मानसिंघी के समीप एक तालाब जैसे गड्ढे में डूब कर बिहार अंतर्गत पूर्णिया जिले के 50 वर्षीय कांवरिया की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बमनखी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी जनार्दन ऋषिदेव के रुप में हुई. बताया जाता है कि जनार्दन मध्य विद्यालय हरनाटोला में प्रधानाध्यापक थे. वे पुत्र विवेक कुमार सहित पत्नी व अन्य परिजनों के साथ कांवरयात्रामें आये थे.
बुधवार को जनार्दन देवघर पहुंच गये थे. वहीं पुत्र, पत्नी सहित परिजन भूत बंगला के समीप ही पीछे छूट गये थे. इसी बीच गुरुवार सुबह में स्थानीय लोगों ने जमा पानी में तैरती लाश देख कर नगर थाने को सूचित किया.
नगर पुलिस ने लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पॉकेट से पुलिस को एक कागज मिला था, जिस पर दो मोबाइल नंबर लिखा था. उक्त मोबाइल पर संपर्क कर पुलिस ने मामले की सूचना दी. शाम में करीब पांच बजे जनार्दन के पुत्र, पत्नी व परिजनों ने पहुंच कर लाश की पहचान की.