पुरानी 816 योजनाएं अभी भी अधूरी प्रखंड में मनरेगा पर 17.17 करोड़ खर्च फोटो- मनरेगा की अपूर्ण योजना का हालप्रतिनिधि, सारठ सारठ में विकास योजनाओं की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरानी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाने पर वर्ष 2014-15 में एक भी नयी योजना की स्वीकृति नहीं मिल सकी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनरेगा योजना के तहत पुरानी 816 योजना एक साल में भी पूरी नहीं हो पायी. बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रखंड में कुल लगभग 1,646 मनरेगा के तहत सिंचाई कूप, भू समतलीकरण, मेढ़बंदी, शौचालय आदि योजनाओं की स्वीकृति मिली थी. स्वीकृति आदेश के योजना पूर्ण करने की निर्धारित अवधि दो-तीन माह की होती है. परंतु सारठ प्रखंड के मनरेगा कर्मियों व पदाधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण मनरेगा योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 भी बीत गया. लेकिन योजनाएं अधूरी ही रह गयी. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 में सारठ प्रखंड में कुल 17 करोड़ 17 लाख छह हजार राशि मनरेगा योजना पर खर्च की जा चुकी है. कौन- कौन सी योजना हैं अपूर्ण सिंचाई कूप – 734मिट्टी मोरम पथ – 29 शौचालय-04भू समतलीकरण/ मेेढ़बंदी- 10 अन्य योजना- 14 क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि योजना पूर्ण करने को लेकर लगातार समीक्षा किया जा रहा है. प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द मनरेगा की अधिकांश योजना को पूर्ण करा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सारठ पंचायत को 2014-15 में नहीं मिली नयी योजनाओं की स्वीकृति
पुरानी 816 योजनाएं अभी भी अधूरी प्रखंड में मनरेगा पर 17.17 करोड़ खर्च फोटो- मनरेगा की अपूर्ण योजना का हालप्रतिनिधि, सारठ सारठ में विकास योजनाओं की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरानी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाने पर वर्ष 2014-15 में एक भी नयी योजना की स्वीकृति नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement