17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी, पति समेत छह को बनाया आरोपित

पति, सास, ससुर, देवर व ननद को बनाया गया आरोपितआरोपितों पर दहेज मांग कर प्रताडि़त करने का आरोपसंवाददाता, देवघरसाकेत विहार निवासी बबीता सिंह ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ नगर थाने में दहेज उत्पीड़न के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में बबीता द्वारा बैजनाथपुर निवासी पति चंद्रमणि सिंह चौहान उर्फ शंकर सिंह […]

पति, सास, ससुर, देवर व ननद को बनाया गया आरोपितआरोपितों पर दहेज मांग कर प्रताडि़त करने का आरोपसंवाददाता, देवघरसाकेत विहार निवासी बबीता सिंह ने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ नगर थाने में दहेज उत्पीड़न के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में बबीता द्वारा बैजनाथपुर निवासी पति चंद्रमणि सिंह चौहान उर्फ शंकर सिंह समेत ससुर रामाकांत सिंह चौहान, सास, देवर सुमन सिंह चौहान उर्फ मनीष, संजय सिंह चौहान उर्फ मुन्ना व ननद रुबी सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बबीता की शादी 18 जून 2004 को हुई थी. उपहार स्वरूप मायके वालों ने साढ़े तीन लाख रुपया नगद, फ्रीडम बाइक, 1.60 लाख के आठ भर सोने की जेवर, 4500 रुपये की चांदी आभूषण व कपड़ा बरतन दिया था. शादी के बाद एक पुत्री कृतिका का जन्म हुआ. जिसकी उम्र 10 वर्ष है. पुत्री के जन्म के बाद से ही आरोपितों द्वारा बतौर दहेज दो लाख रुपये व अल्टो कार मांग की जाने लगी. पिता ने देने में असमर्थता जतायी तो आरोपितों द्वारा शारीरिक, मानसिक प्रताडि़त कर मारपीट किया जाने लगा. पिता व रिश्तेदारों ने कई बार ससुराल आकर आरोपितों को समझाने का प्रयास किया. छह माह पूर्व आरोपितों ने केरोसिन छिड़क कर जलाने की कोशिश की. इस घटना के बाद पुत्री के साथ उसे घर से भी निकाल दिया. इसके बाद मायके वालों ने उसके ससुराल जाकर समझाने की कोशिश की. बावजूद उनलोगों ने नहीं माना. इधर जानकारी हुई पति ने अन्य लड़की से शादी भी कर ली है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 222/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें