देवघर: स्वास्थ्य पखवारा शुरू हो गया है. प्रखंड व पंचायतों में स्वास्थ्य पखवारा रथ जाकर लोगों के बीच जागरूकता काम किया जा रहा है. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार ने कहा कि इस वर्ष 1300 बंध्याकरण एवं 850 नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 दिनों जागरूकता अभियान चलेगा. रिक्शा के द्वारा भी गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए एक सप्ताह में ही हर सात सीएचसी, सदर अस्पताल एवं मधुपुर अस्पताल में कैंप लगा कर ऑपरेशन भी शुरू कर दी जायेगी.
इसमें लाभुक को 1100 रुपया एवं सहिया को 200 रुपये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बहुत ही छोटा ऑपरेशन होता है. इसमें लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. वहीं सोमवार को सदर अस्पताल से स्वास्थ्य पखवारा रथ सिविल सजर्न ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. श्रवणी मेला के कारण स्वास्थ्य पखवारा मेला लगाने में देरी हो गयी है.
इसलिए लक्ष्य को प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के सजर्न डॉ सुधीर कुमार, डॉ रवि रंजन, डॉ एसएल मुमरू, डॉ रंजन सिन्हा, डॉ अरूण कुमार, डॉ सुनील सिंह, डॉ सिम्मी, डॉ रेणु सिन्हा बंध्याकरण एवं नसबंदी का ऑपरेशन करेंगे.